अगर आप माता लक्ष्मी तो प्रसन्न करना चाहते है | माता लक्ष्मी की कृपा द्रष्टि प्राप्त करना चाहते है तो शुक्रवार के दिन कुछ उपाय ऐसे है यदि आप इनको करते है तो आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा द्रष्टि बनी रहेगी | वैसे घर की लक्ष्मी घर की स्त्रियों को माना जाता है और जिस घर मैं स्त्रियों का मान सम्मान किया जाता है उस घर मैं हमेशा सुख शांति और धन की कमी कभी नहीं होती है और जिस घर मैं स्त्रियों का मान सम्मान नहीं किया है उनका अपमान किया जाता है उस घर मैं कभी भी माँ लक्ष्मी का वास नहीं होता है और हमेशा ही उस घर मैं लड़ाई झगडे होते रहते है | इसलिए स्त्रियों की हमेशा इज्जत करनी चाहिए उन्हें मान सम्मान देना चाहिए | आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएँगे यदि आप इनको करते है तो आपके घर मैं कभी भी धन की कमी नहीं आएगी वो कौन कौन से उपाय है आईये जानते है विस्तार से...
शुक्रवार के दिन करें माता लक्ष्मी के ये उपाय कभी नहीं आएगी धन की कमी
1 . आप शुक्रवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद के बाद सफ़ेद साफ सुथरे वस्त्र धारण करने के बाद माता लक्ष्मी के सामने खड़े होकर "श्री सूक्त" का पाठ करें और कमल का फूल अर्पित करें |
2 . अगर आप शुक्रवार के दिन घर से किसी जरुरी कार्य के लिए जा रहे है तो मीठा दही खाकर जाएँ |
3 . अगर पति और पति के बीच झगड़ा रहता है तो शुक्रवार के दिन अपने शयन कक्ष मैं प्रेमी पक्षी जोड़े की तस्वीर लगाए |
4 . अगर आपके बने बनाये काम बिगड़ रहे है तो आप शुक्रवार के दिन काली चींटियों को शक्कर खिलाये |
5 . शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मंदिर जाकर शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा माँ को अर्पित करें | ये चीजे माता माता लक्ष्मी को बहुत प्रिय है |
6 . शुक्रवार के दिन गजलक्ष्मी माँ की उपासना करने से संपत्ति और संतान की प्राप्ति होती है |
7 . शुक्रवार के दिन यदि वीरलक्ष्मी माँ की उपासना की जाती है तो आपको सौभाग्य के साथ स्वस्थ्य शरीर की प्राप्ति होती है |
8 . अनाज को माता लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है | कुछ लोग गुस्से मैं कभी कभी अनाज का अपमान कर देते है जो लोग ऐसा करते है उन्हें कभी न कभी न कभी माँ लक्ष्मी के क्रोध का सामना करना पड़ता है और उनके जीवन मैं धन की कमी के कारण समस्याएं पैदा होने लग जाती है |
9 . अगर आप अपने घर मैं स्थाई सुख-समृद्धि रखना चाहते है तो आप ऐसा करें शुक्रवार के दिन पीपल के पेड़ की छाया मैं खड़े होकर लोहे के का एक बर्तन ले और उसके अंदर जल, चीनी, घी और दूध मिलाकर पीपल के पेड़ की जड़ मैं जलने से आपके घर मैं लम्बे समय तक सुख - समृद्धि का वास रहेगा और माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी |
10 . यदि घर मैं बार बार धन की हानि हो रही है तो आप ऐसा करें शुक्रवार को घर के मुख्य पर गुलाल छिड़कर उसके ऊपर दो मुखी शुद्ध देशी घी का दीपल जलाये | दीपक को जलाते समय मन ही मन यदि प्रार्थना करें की दुवारा कभी भी धनहानि का सामना न करना पड़े और जब दीपक शांत हो जाए तो उसे बहते हुए पानी मैं बहा देना चाहिए |